
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मोचीपाड़ा थानांतर्गत एजेसी बोस रोड से पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम खैरूल शेख, बिलाल महलदार और अहमद लस्कर हैं। इनमें से खैरूल और बिलाल नदिया के पलाशीपाड़ा एवं अहमद दक्षिण 24 परगना के कैनिंग का रहनेवाला है। इनके पास से 525 ग्राम हेरोइन मिला है। जब्त हेरोइन की कीमत बाजार में लाखों रुपये है।