
हावड़ाः जगतबल्लभपुर थाना क्षेत्र के संतोषपुर गांव में गृहिणी दीपाली मांझी का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी दीपाली मांझी (24) की उसके पति प्रत्यूष मांझी ने गला दबाकर हत्या कर दी और उसका साथ दिया है दीपाली की दोनों भाभी आशा मांझी और अनिमा मांझी ने। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। प्रत्यूष मांझी के घर और दुकान में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की गई, सूचना मिलने के बाद जगतबल्लभपुर थाने का एक बड़ा पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अशांति से बचने के लिए इलाके में पुलिस पिकेट लगा दी गई है, पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।