
हावड़ा : शालीमार के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी धर्मेंद्र सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह भोला राय के घर पर अपराधियों ने गत बुधवार की देर रात बमबारी की। रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने शालीमार 5 नम्बर इलाके में भोला के घर पर बम फेंक इलाके में दहशत पैदा की। रात के सन्नाटे में बम की तेज आवाज से पूरा इलाका दहल उठा और इलाके में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। भोला और उसके घर के लोग दहशत में हैं।