
हुगली : उच्च माध्यमिक केंद्रों का दौरा प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। माध्यमिक परीक्षा समाप्ति के बाद आगामी मगंलवार से उच्च माध्यमिक की परीक्षा शुरू होने जा रही है। शनिवार को चंदननगर के एसडीओ अयान दत्ता गुप्ता, चंदननगर पुलिस आयुक्तालय के एसीपी वन बप्पादित्य घोष और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उच्च माध्यमिक परीक्षा केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण किया। अधिकारियो ने तेलीनीपाड़ा महात्मा गांधी स्कूल, बिघाटि स्कूल, धर्मतला गर्ल्स हाई स्कूल सहित अन्य स्कूलों का दौरा किया।