मतदान के समय बंगाल के इन शहरों में मिलेगी फ्री बाइक टैक्सी राइड

कोलकाता : देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने के लिये रैपिडो की ओर से ‘सवारी जिम्मेदारी की’ पहल शुरू की गयी है। राज्य चुनाव आयोग के सहयोग से रैपिडो भारतीय आम चुनाव 2024 के दौरान नागरिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए तैयार है। इस पहल के तहत रैपिडो की ओर से पश्चिम बंगाल के कई शहरों में मतदान के दिन निःशुल्क बाइक टैक्सी राइड दी जायेगी। कई प्रमुख शहरों जैसे कि सिलीगुड़ी, दुर्गापुर, आसनसोल और कोलकाता में यह परिसेवा लोगों को मिलेगी। लोगों के मताधिकारों और सामग्रिक चुनावी प्रक्रिया की मजबूती के लिये यह पहल रैपिडो द्वारा चुनाव आयोग के साथ मिलकर शुरू की जा रही है। रैपिडो के इस राष्ट्र व्यापी अभियान के तहत 10 लाख से अधिक कैप्टन नियुक्त किये गये हैं जो मतदान दिवस के दिनों में 100 से अधिक शहरों में निःशुल्क राइड की सेवा देंगे। पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग की रैपिडो के साथ पार्टनरशिप भी समाज की बेहतरी के लिये सकारात्मक बदलावों को दर्शाती है।

रैपिडो के को-फाउंडर ने बताया
बता दें क‌ि रैपिडो के को-फाउंडर पवन गुन्टुपल्ली ने कहा, ‘सिलीगुड़ी, दुर्गापुर, आसनसोल और कोलकाता में प्रत्येक मतदाता चुनाव में अपने मताधिकारों का प्रयोग कर अपना कर्तव्य निभा पायें, यह आश्वस्त करने के लिये इस पहल की शुरुआत की जा रही है। पश्चिम बंगाल में हमारे रैपिडो कैप्टन केवल ड्राइवर से काफी ऊपर हैं। वे नागरिक जुड़ाव के राजदूत हैं, जो अधिक से अधिक मतदान को सक्षम बनाते हैं और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अधिक प्रतिनिधि चुनावी प्रणाली को बढ़ावा देते हैं।’ पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग के साथ रैपिडो की साझेदारी एक बेहतर समाज के लिए बदलाव लाने वाला ब्रांड बनने की उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इस तरह की पहल के माध्यम से, रैपिडो देश भर में लोगों के जीवन में सार्थक बदलाव लाने के लिए अपने समर्पण को प्रदर्शित करना जारी रखता है। यह पहल पश्चिम बंगाल की मतदाता आबादी को वोट देकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए सशक्त बनाने और प्रोत्साहित करने के रैपिडो के समर्पण पर जोर देती है।

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

कोल इंडिया ने स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया

कोलकाता : कोल इंडिया ने अपनी सभी सहायक कंपनियों में कोयला स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया है। निवारक सतर्कता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगे पढ़ें »

ऊपर