Stock Market: तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, इन शेयरों में दिखी तेजी

नई दिल्ली: भारतीय स्टॉक मार्केट आज बुधवार(24 अप्रैल) को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.16 फीसदी या 114.49 अंक की बढ़त लेकर 73,852.94 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी बुधवार को 0.15 फीसदी या 34.40 अंक की बढ़त के साथ 22,402.40 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर थे।

इन शेयरों में दिखी तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी हिंडाल्को में 4.09 फीसदी, जेएसडबल्यू स्टील में 3.84 फीसदी, सिप्ला में 3.81 फीसदी, टाटा स्टील में 2.85 फीसदी और पावरग्रिड में 1.66 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट टाटा कंज्यूमर में 5.24 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.28 फीसदी, ग्रेसिम में 1.23 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ में 1.09 फीसदी और टीसीएस में 1.07 फीसदी दर्ज हुई।

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, बंगाल AIMIM का नेता अरेस्ट

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो बुधवार को सबसे अधिक तेजी निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.39 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.59 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.93 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 1.30 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.83 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.47 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.73 फीसदी, निफ्टी मेटल में 2.67 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.52 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.48 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी में 0.09 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में 0.66 फीदसी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी आईटी में 0.66 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.31 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

ये भी देखे…

 

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

कोल इंडिया ने स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया

कोलकाता : कोल इंडिया ने अपनी सभी सहायक कंपनियों में कोयला स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया है। निवारक सतर्कता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगे पढ़ें »

ऊपर