खुद को छात्र बताकर एयरपोर्ट पर लोगों को ठगनेवाला जालसाज गिरफ्तार

फ्लाइट छूटने का बहाना बनाकर घर लौटने के लिए लेता था रुपये
लोगों को कॉलेज का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर फंसाता था जाल में
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : खुद को कॉलेज छात्र बताकर कोलकाता एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों की सहानुभूति लेकर उनसे रुपये ठगने वाले एक जालसाज को एनएससीबीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मडेला वेंकट दिनेश कुमार है। वह आंध्र प्रदेश का रहनेवाला है। युवक पर आरोप है कि वह कोलकाता एयरपोर्ट पर ठगी का गोरखधंधा चला रहा था। मंगलवार को अभियुक्त को बैरकपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार वेंकट दिनेश कुमार कॉलेज छात्र बनकर रोजाना कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचता था। एयरपोर्ट पर वह अन्य यात्रियों को अपना कॉलेज का फर्जी परिचय पत्र एवं फर्जी विमान टिकट दिखाकर रुपये मांगता था। अभियुक्त लोगों से कहता था कि उसकी फ्लाइट छूट गयी है। उसे जरूरी काम के लिए घर लौटना है। फिलहाल उसके पास रुपये नहीं हैं। अगर व्यक्ति उसकी आर्थिक मदद करता है तो वह अपने घर जाकर उक्त व्यक्ति के रुपये लौटा देगा। जालसाज की बातों में आकर दर्जनों लोगों ने उसे हजारों रुपये दिए भी थे। आरोप है कि रुपये लेने के बाद वह फरार हो जाता था। इस बीच कुछ यात्रियों ने अभियुक्त की शिकायत पुल‌िस से भी की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त अकेले नहीं बल्क‌ि उसके गिरोह के और भी कई सदस्य इस तरह एयरपोर्ट के बाहर ठगी का धंधा चलाते हैं। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
बाइक चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

शेयर करें

मुख्य समाचार

पत्नी का हुआ था तीन बार गर्भपात, बच्चा पाने के लिए तांत्रिक के कहने पर बच्ची की बलि चढ़ायी!

तिलजला हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष किया खुलासा नवरात्रि में बच्ची की बलि देने पर पत्नी को होगा बच्चा बच्ची का यौन शौषण कर आगे पढ़ें »

डीए आंदोलन के बीच ममता ने सरकारी कर्मचारियों का त्योहारी बोनस बढ़ाया

राज्य कैबिनेट में लिया गया फैसला कोलकाता : महंगाई भत्ते (डीए) की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का आगे पढ़ें »

ऊपर