खुद को छात्र बताकर एयरपोर्ट पर लोगों को ठगनेवाला जालसाज गिरफ्तार

फ्लाइट छूटने का बहाना बनाकर घर लौटने के लिए लेता था रुपये
लोगों को कॉलेज का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर फंसाता था जाल में
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : खुद को कॉलेज छात्र बताकर कोलकाता एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों की सहानुभूति लेकर उनसे रुपये ठगने वाले एक जालसाज को एनएससीबीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मडेला वेंकट दिनेश कुमार है। वह आंध्र प्रदेश का रहनेवाला है। युवक पर आरोप है कि वह कोलकाता एयरपोर्ट पर ठगी का गोरखधंधा चला रहा था। मंगलवार को अभियुक्त को बैरकपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार वेंकट दिनेश कुमार कॉलेज छात्र बनकर रोजाना कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचता था। एयरपोर्ट पर वह अन्य यात्रियों को अपना कॉलेज का फर्जी परिचय पत्र एवं फर्जी विमान टिकट दिखाकर रुपये मांगता था। अभियुक्त लोगों से कहता था कि उसकी फ्लाइट छूट गयी है। उसे जरूरी काम के लिए घर लौटना है। फिलहाल उसके पास रुपये नहीं हैं। अगर व्यक्ति उसकी आर्थिक मदद करता है तो वह अपने घर जाकर उक्त व्यक्ति के रुपये लौटा देगा। जालसाज की बातों में आकर दर्जनों लोगों ने उसे हजारों रुपये दिए भी थे। आरोप है कि रुपये लेने के बाद वह फरार हो जाता था। इस बीच कुछ यात्रियों ने अभियुक्त की शिकायत पुल‌िस से भी की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त अकेले नहीं बल्क‌ि उसके गिरोह के और भी कई सदस्य इस तरह एयरपोर्ट के बाहर ठगी का धंधा चलाते हैं। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
बाइक चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर