‘ ईमानदारी की प्रतीक हैं  ममता बनर्जी और अभी भी वह खपरैल के मकान में रहती हैं ‘: फिरहाद हकीम

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की बीरभूम की सभा के जवाब में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार को जवाबी सभा की। इस सभा में पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ईमानदारी की प्रतीक हैं और अभी भी वह खपरैल घर में रहती हैं। बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी तृणमूल कांग्रेस पार्टी की छवि को दुरुस्त करना चाहती हैं। मंत्री फिरहाद हाकिम ने सिउड़ी के मंच पर खड़े होकर कहा कि भ्रष्टाचार हुआ है तो वह जिम्मेदार हैं, ममता बनर्जी नहीं। बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में तृणमूल कांग्रेस के कई नेता फिलहाल जेल में हैं।

ईमानदारी की प्रतीक हैं ममता बनर्जी, खपरैल के मकान पर रहती हैं – फिरहाद हकीम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कार्यक्रम के बाद तृणमूल कांग्रेस की तरफ से काउंटर मीटिंग की गई। फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) ने कहा कि मेरी नेता ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ईमानदारी की प्रतीक हैं। सीबीआई ने जब 40 घंटे से अधिक समय तक बरन्या विधायक जीबनकृष्ण साहा के घर की तलाशी ली, तो भर्ती भ्रष्टाचार में एक के बाद एक सनसनीखेज जानकारियां सामने आईं। फिरहाद हकीम ने कहा कि हमें बार-बार भ्रष्ट कहा जाता है, क्या हम भ्रष्ट हैं? जहां आज भी मेरी नेता ममता बनर्जी खपरैल के मकान पर रहती हैं, जहां आज भी वे राजकोष से चाय के पैसे नहीं लेतीं, भारत के मुख्यमंत्रियों में सबसे कम संपत्ति वाली ममता बनर्जी हैं। ममता बनर्जी एक उदाहरण हैं कि कैसे सामान्य होना चाहिए। इससे पहले भी मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय और सौगत राय ममता बनर्जी की तुलना ‘भगवान’ से कर चुके हैं।

Visited 149 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर