शांतनु की संपत्ति का पता लगाने के लिए ईडी का बड़ा अभियान, हुगली के 3 स्थानों पर छापा

तीन करीबियों से की पूछताछ, कहां-कहां हैं संपत्तियां ताला तोड़ कर घंटों चला तलाशी अभियान
शांतनु की पत्नी ने कहा – सिर्फ साइन करती थी, नहीं पता शांतनु के कारोबार के बारे में
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में एसएससी घोटाले की छानबीन ईडी द्वारा और तेज कर दी गयी है। शनिवार को ईडी की टीम ने ‘स्कूली नौकरियों के एवज में नकदी’ के कथित घोटाले की जांच के तहत गिरफ्तार और अब निष्कासित तृणमूल कांग्रेस नेता शांतनु बनर्जी की परिसपंत्तियों की तलाश में शनिवार को हुगली जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। ईडी सूत्रों के मुताबिक जांच दल को कम से कम 6 भागों में विभक्त किया गया था और उन्होंने शनिवार की सुबह से हुगली जिले के बालागढ़, बंडेल व चुंचुड़ा एवं अन्य क्षेत्रों में शांतनु बनर्जी की कथित संपत्तियों पर छापा मारा। अधिकारी ने कहा, ‘फिलहाल शांतनु की इन परिसंपत्तियों के अंदर से ज्यादा कुछ नहीं मिला है।’
ताला तोड़ घर में घुसी ईडी की टीम, फिंगर प्रिंट लॉक सिस्टम सहित अत्याधुनिक सुरक्षा का था बंदोबस्त
सूत्रों के मुताबिक बंडेल और चुंचुड़ा में दो फ्लैट के ताले तोड़कर ईडी की टीम को अंदर जाना पड़ा। आरोपी के नाम पर पंजीकृत एक अतिथि गृह के मुख्य द्वार का ताला भी तोड़ा गया। इसके अलावा गेस्ट हाउस का भी ताला तोड़ना पड़ा। इन सब स्थानों पर देखा गया कि फिंगर प्रिंट लॉक के साथ ही अत्याधुनिक सुरक्षा के बंदोबस्त थे। सूत्र बताते हैं कि देखकर यही लगा कि यहां से जरूरी दस्तावेजों को हटा दिया गया है। ईडी को ऐसा कुछ महत्वपूर्ण नहीं मिला जो जांच को अगले स्तर पर ले जाने में मददगार हो। यह तलाशी अभियान देर रात तक ​चला। शांतनु बनर्जी केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं। ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के शीघ्र बाद ही उन्हें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया था। इधर, उनकी पत्नी ने बताया कि अभी तक उन्हें ईडी की नोटिस नहीं मिली है। अगर मिलती है तो वे जरूर जाएंगी। कुछ कंपनियों में वे डायरेक्टर हैं। इस बारे में उनका कहना है कि सारा कामकाज शांतनु खुद देखते थे, वह सिर्फ साइन करती थी।
शांतनु के करीबी प्रमोटर सहित 3 लोगों से ईडी ने की पूछताछ शिक्षक भर्ती घोटाला में गिरफ्तार टीएमसी के नेता शांतनु बनर्जी के करीबी साथी आकाश घोष व पंचायत सदस्य विश्वरूप प्रमाणिक सहित 3 लोगों से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की है । इस दौरान आकाश घोष को ईडी ने हिरासत में लिया है।शनिवार को गिरफ्तार किए गए पूर्व तृणमूल नेता शांतनु बनर्जी के बालागढ़ रिसॉर्ट में ताला तोड़कर प्रवेश करने के बाद ईडी के अधिकारी चंद्र कॉलोनी में गए और वहां शांतनु के करीबी दोस्त सुप्रतिम घोष उर्फ ​​आकाश घोष के यहां जाकर रेड मारी। इधर, शांतनु की पत्नी प्रियंका बंद्योपाध्याय के नाम पर कुछ साल पहले 30 लाख रुपये में खरीदा गया था। ईडी के अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से बात की। स्थानीय लोगों ने ईडी अधिकारियों को बताया कि शांतनु को कभी-कभी यहां देखा जाता था। यहां भी अधिकारी घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। इधर निलोय माल्लिक ने बताया कि वह चाय लेने जा रहा है और शांतनु के करीबी तथा पंचायत सदस्य विश्वरूप प्रमाणिक और सुप्रतीम घोष उर्फ आकाश से पूछताछ ईडी कर रही है ।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर