
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में मनरेगा का बकाया फंड केंद्र की ओर से नहीं देने का आरोप तृणमूल पिछले कुछ समय से लगाती आ रही है। इधर, केंद्र सरकार व भाजपा का दावा है कि राज्य में काफी अनियमितताएं हुई हैं और मनरेगा का सही हिसाब भी नहीं दिया गया है। इस तरह के विवादों के बीच अब राज्य में 100 दिवसीय रोजगार योजना व मिड डे मील की जांच के लिये एक बार फिर केंद्रीय टीम आ रही है। इस बार केंद्रीय टीम दोनों दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों का दौरा करेगी। हाल में इसे लेकर नवान्न में चिट्ठी आयी है जिसमें कहा गया है कि 100 दिवसीय ग्रामीण कार्य परियोजना की जांच के लिये नेशनल लेवल मॉनिटरिंग टीम (एनएलएम) राज्य में आयेगी। 3 टीमें 4 जिलों का दौरा करेंगी। मुर्शिदाबाद जाने वाली केंद्रीय टीम के प्रतिनिधि शुक्रवार को ही कोलकाता पहुंच गये हैं।