एसएससी मामले में 2 पूर्व अधिकारियों से सीबीआई ने की पूछताछ

सीबीआई हिरासत में सुबिरेश पर सहयोग न करने का आरोप
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीबीआई की टीम ने एसएससी मामले में 2 पूर्व चेयरमैन को बुलाकर पूछताछ की। इस पूछताछ का मकसद था कि आखिर उन्हें क्यों हटाया गया था और सुबिरेश सहित अन्य पूर्व अध्यक्षों की इस स्कैम में क्या भूमिका थी और कैसे इस घोटालों को अंजाम दिया गया। साेमवार को चित्तरंजन मंडल तथा प्रदीप कुमार सुर को निजाम पैलेस में बुलाया गया था। इधर आरोप है कि सुबिरेश के असहयोग करने से सीबीआई के अधिकारी परेशान हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है लेकिन ज्यादा सवालों के जवाब में उनका उत्तर यही है कि उन्हें इस बारे में नहीं पता है। वहीं सीबीआई की टीम एसएससी के तहत काम करने वाले अन्य अधिकारियों भी तलब कर रही है। उनसे भी सुबिरेश व अन्य अभियुक्तों के बारे जानकारी इकट्ठी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जब सुबिरेश नार्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के वीसी थे तब ही सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करने के लिए सिलीगुड़ी गयी थी। नियुक्ति हेतु अयोग्य एवं गैर-सूचीबद्ध उम्मीदवारों को क्लास 9वीं एवं 10वीं में सहायक शिक्षकों के तौर पर अवैध नियुक्ति देने की सुविधा का अनुचित लाभ उन्होंने प्राप्त किया था। इस कारण उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों की मानें तो इनका नाम पहले एफआईआर में नहीं था लेकिन छानबीन में उनकी संलिप्तता पायी गयी, इसके बाद यह कार्रवाई हुई थी।
पुन: हिरासत में लेने के लिए हाई कोर्ट जाना पड़ा था सीबीआई को
इसके बाद एसएससी मामले में भी उनकी संलिप्तता का पता सीबीआई को चला। फिर क्या था, सीबीआई ने उनसे पूछताछ करने के अलीपुर कोर्ट में अर्जी दे दी थी लेकिन देर से सुनवायी की तारीख मिलने पर हाई कोर्ट को बताया था। इसके बाद हाई कोर्ट ने इस मामले में अलीपुर कोर्ट को फटकार लगायी और कहा कि आखिर क्या कारण है कि इतना लंबा डेट दिया गया। इसके बाद अलीपुर कोर्ट ने इस मामले में तय समय से पहले सुनवायी कर सुबिरेश को सीबीआई ​हिरासत में भेज दिया। सीबीआई को पता चला था कि पैनल की तैयारी से पहले कथित रूप से कई उम्मीदवारों के प्राप्तांक के साथ छेड़छाड़ करने में वे संलिप्त थे। इसी बारे में सीबीआई की टीम को उनसे और जानकारी चाहिए। आज मंगलवार को कुछ और पूर्व अधिकारी से सीबीआई की टीम पूछताछ कर सकती है और उनका बयान ले सकती है।

Visited 55 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

जब मैथ व फिजिक्स में सौ में सौ तो बायलॉजी में 96 क्यों

कोलकाता : माध्यमिक की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में नाम आने से वंचित एक छात्र ने हाई कोर्ट में रिट दायर की है। उसका आरोप आगे पढ़ें »

ऊपर