Burrabazar Parking News : न बिल, न स्लिप, जो मुंह से निकला वही हो गया पार्किंग रेट | Sanmarg

Burrabazar Parking News : न बिल, न स्लिप, जो मुंह से निकला वही हो गया पार्किंग रेट

मनमाने तरीके से पार्किंग फीस वसूल रहे हैं पार्किंग माफिया
मोटरसाइकिल के लिए प्रति घंटे 40 से 100 रुपये ले रहे हैं जालसाज
कार के लिए हर महीने 6 से 10 हजार रुपये वसूला जाता है
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एशिया के सबसे बड़े खुदरा बाजार के रूप में मशहूर बड़ाबाजार में रोजाना हजारों लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। इसके अलावा यहां व्यापार करने वाले लोग हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना के विभिन्न इलाकों से अपने वाहन के जरिए बड़ाबाजार में पहुंचते हैं। बड़ाबाजार में रोजाना लाखों की संख्या में लोग आते हैं। यहां हजारों लोग अपनी बाइक और कार से काम और व्यापार करने आते हैं। हालांकि इस इलाके में जगह कम होने के कारण लोगों को अपने वाहन की पार्किंग के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। लोगों की समस्या को दूर करने के लिए इन दिनों बड़ाबाजार में पार्किंग को लेकर एक बड़ा सिंडिकेट राज चल रहा है। इन पार्किंग माफियाओं ने गली के अंदर खाली पड़ी सड़क के हिस्से, मकान की खाली पड़ी जगह को पार्किंग स्टैंड में तब्दील कर दिया है। यही नहीं ब्रेबर्न रोड फ्लाईओ‍वर, के.के टैगौर स्ट्रीट, अमरतल्ला स्ट्रीट, कॉटन स्ट्रीट, कलाकार स्ट्रीट जैसे इलाकों में सड़क पर सैकड़ों बाइक और कार खड़ी कर मनमाने तरीके से पार्किंग किराया वसूला जा रहा है। यही नहीं इन सिंडिकेट से जुड़े लोग पार्किंग फीस के रुपये लेने के बाद लोगों को कोई बिल या स्ल‌िप भी नहीं देते हैं। यह सब कुछ निगम और पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने सरेआम होता है। साफ शब्दों में कहा जाए तो पार्किंग माफियाओं के लिए न खाता, न बही जो मुंह से निकला वही सही।
‘भैया, घंटे का 100 रु. लगेगा नहीं तो अपना वाहन हटाओ’
बड़ाबाजार के ब्रेबर्न रोड फ्लाईओवर के नीचे केएमसी के हेल्थ क्लिनिक के सामने फुटपाथ पर दर्जनों बाइकें पार्क की हुई थीं। सन्मार्ग की टीम जब एक बाइक लेकर वहां पार्किंग के लिए पहुंची तो वहां पार्किंग की देखरेख करने वाले पहले दो युवकों ने जगह नहीं होने की बात कहकर मना कर दिया। इसके बाद उसने बगल में पार्किंग करने वाले के पास भेजा। यहां पर पार्किंग के काम से जुड़े युवक ने कहा कि भैया कितने देर पार्किंग करेंगे? एक घंटे का 100 रुपये लेगगा। यहां पर जगह की काफी मारामारी है। अगर लगाना है लगाइए वरना निकल जाइए। जब सन्मार्ग की टीम ने युवक से पूछा कि पार्किंग फीस को लेकर किसी प्रकार का बिल मिलेगा कि नहीं इस पर युवक ने कहा कि यहां पर कोई बिल वगैरह नहीं मिलता है। अगर बिल लेना है तो कहीं और चले जाइए। कुछ ऐसा ही नजारा अमरतल्ला लेन में देखने को मिला। यहां पर एक लम्बी कतार में सड़क के किनारे दर्जनों बाइकें खड़ी की गयी थीं। यहां पर घंटे के 40 रुपये वसूला जाता है। बाइक पार्क करने वाले लोगों को किसी प्रकार का बिल नहीं दिया जाता है। यह पार्किंग पूरी तरह से अवैध की जाती है। सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट के निकट भी दर्जनों की संख्या में बाइक और कार पार्किंग में लगायी गयी थी। यहां पर बाइक पार्किंग के लिए प्रति घंटे 20 रुपये लिए जाते हैं। हालांकि पार्किंग अटेंडेंट ग्राहकों को किसी प्रकार का बिल नहीं देता है। बिल मांगने पर ग्राहकों को कहा जाता है कि बिल वे लोग नहीं देते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा बड़ाबाजार के अधिकतर पार्किंग स्टैंड पर है। पुलिस की ओर से अवैध पार्किंग माफियाओं के खिलाफ बीच-बीच में कार्रवाई होती है। अब देखना है कि पार्किंग के नाम पर चल रहे इस अवैध कारोबार पर कब लगाम लगता है।
बड़ाबाजार में मकान को बनाया बाइक पार्किंग स्टैंड
बड़ाबाजार के अमरतल्ला स्ट्रीट स्थित एक मकान के ग्राउंड फ्लोर को पार्किंग माफियाओं ने एक पार्किंग स्टैंड का रूप दे दिया है। आलम यह है कि इस व्यावसायिक बिल्ड‌िंग में अगर किसी दिन आग लगी तो एक बड़ी घटना घट सकती है। महज 250 स्क्वायर की जगह में 50 से 100 बाइकों को खड़ा करके रखा जाता है। इस ब‌िल्ड‌िंग से महज कुछ कदमों की दूरी पर बागड़ी मार्केट और कैनिंग स्ट्रीट मार्केट हैं।

Visited 202 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर