
आसनसोलः तृणमूल नेता शिवठाकुर मंडल द्वारा दायर मामले में तृणमूल के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को कोर्ट जमानत दे दी। अनुब्रत मंडल को मंगलवार को दुबराजपुर कोर्ट ले जाया गया। उस मामले में जज ने उन्हें जमानत दे दी थी।उन्हें 2 हजार रुपये के बदले जमानत दी गई। मामले की अगली सुनवाई एक जनवरी को है, लेकिन अनुब्रत मंडल को जमानत मिलने के बाद अब इसकी अटकलें तेज हो गई है कि क्या प्रवर्तन निदेशालय गाय तस्करी के मामले में उन्हें दिल्ली ले जाएगी?