
– 20 दिन से जिंदगी की जंग लड़ रही थीं एक्ट्रेस
कोलकाताः दो बार कैंसर को मात दे चुकीं बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा पिछले 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं। 1 नवम्बर को ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें एडमिट कराया गया था। सोशल मीडिया पर एंड्रिला के फैंस लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थें लेकिन आज वे जिंदगी की जंग हार गईं। एंड्रिला को 10 बार कार्डियक अरेस्ट आया था। उनकी उम्र अभी महज 24 साल थी।