आसनसोल भगदड़ मामला : भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी की पत्नी से फिर होगी पूछताछ

आसनसोल : आसनसोल में कंबल वितरण के दौरान हुई भगदड़ में 3 लोगों की मौत मामले में एक फिर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी की पत्नी चैताली तिवारी से पुलिस पूछताछ करेगी। मालूम हो कि कल यानी सोमवार को चैताली से पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे घर मेें रहने के लिए कहा गया है।
पहले भी हो चुकी है पूछताछ
मालूम हो कि निगम के 27 नम्बर वार्ड में पार्षद चैताली तिवारी की ओर से बीते 14 दिसंबर को शिव चर्चा और कंबल वितरण के दौरान हुई भगदड़ में 3 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं चैताली तिवारी से पूछताछ के लिए पुलिस उनके निवास स्थान पर तीन बार गई थी पर वे नहीं मिली थी। हाईकोर्ट गिरफ्तारी पर रोक संबंधी आदेश मिलने के बाद वे आसनसोल पहुंची थी। वहीं पुलिस चौथी बार चैताली तिवारी के घर पहुंची और दो घंटे तक पूछताछ की। इस पूछताछ को एडीपीसी के दो एसीपी इपसिता दत्ता, श्रीमंत बनर्जी सहित पांच पुलिस अधिकारियों ने पूरा किया। इस संबंध में पुलिस अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं इस पूछताछ से चैताली तिवारी के पति जितेंद्र तिवारी बिफर उठे। उन्होंने बताया कि चैताली तिवारी की तबीयत खराब होने के कारण वे बात कर पाने में असमर्थ हैं। पुलिस ने भी उनसे 2 घंटे तक पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि पुलिस आधा घंटा कम भी पूछताछ कर सकती थी मगर ऐसा नहीं हुआ।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर