
सेना से दो महीने की छुट्टी लेकर आया था बंगाल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : धर्मतल्ला इलाके में गत शनिवार को पुलिस पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम सैयद आलमगीर हुसैन है। वह मुर्शिदाबाद के खड़ग्राम इलाके का रहनेवाला है। पुलिस ने उसे मुर्शिदाबाद के खड़ग्राम थाना इलाके से पकड़ा है। वह इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) का सक्रिय कार्यकर्ता है। अभियुक्त सेना का जवान है और फिलहाल छुट्टी पर घर आया हुआ है।