सौगत के बाद अब मदन को मिली हत्या की धमकी | Sanmarg

सौगत के बाद अब मदन को मिली हत्या की धमकी

पार्षद व उनके पति ने लगाया आरोप-उनके घर पर जयंत ने किया था हमला
बेलघरिया : अड़ियादह के कुख्यात जयंत सिंह और उसके शार्गिदों की गिरफ्तारी के बाद सांसद सौगत राय ने उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही। इसके बाद ही बुधवार को सांसद ने उन्हें हत्या की धमकी दी जाने की शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने आरोप लगाया है कि फोन करने वाले ने उन्हें कहा जयंत को छुड़ाने की व्यवस्था करो नहीं तो गोली मार दूंगा। सांसद को मिली हत्या की धमकी के बाद दूसरे दिन ही कमरहट्टी के तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने अब उन्हें हत्या की धमकी भरा फोन किये जाने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि एक नंबर से उन्हें बुधवार की रात लगभग 12 बजे फोन आया था मगर उन्होंने तब फोन नहीं उठाया। उसी नंबर से हालांकि गुरुवार की सुबह लगभग 7.38 बजे फोन आने पर उन्होंने फोन उठाया। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि तू और नहीं बचेगा। तुझे मार दूंगा। तूने कमरहट्टी के गुंडों के बारे में कहा है तो तुझे अब जाना होगा। विधायक ने कहा कि उस व्यक्ति ने बांग्ला में यह कहा। साथ ही विधायक ने कहा कि सांसद को मिले कॉल के बाद उन्हें धमकाया गया है हालांकि तृणमूल ऐसे गुंडों का उपाय करना जानती है। वहीं गुरुवार को कमरहट्टी पालिका की पार्षद मीठू बोस, उनके पति व पूर्व पार्षद सुबीर बोस ने भी आरोप लगाया है कि उनके पार्षद रहने के दौरान एक अवै‍ध निर्माण का विरोध करने के कारण जयंत ने अपने लोगों के साथ उनके घर पर हमला किया था। उन्हें जानकारी मिली थी कि 24 नंबर वार्ड में गुड्डू ही अवैध निर्माण करवा रहा था जो जयंत का करीबी है। उन्होंने कहा कि इसके विरुद्ध उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही थी जिसपर जयंत ने उन्हें धमकी दी थी।

 

Visited 126 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर