दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को ED की टीम सुबह 8:15 बजे उनके घर पहुंची और लगभग चार घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे उन्हें गिरफ्तार कर ED कार्यालय ले जाया गया।अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 32 लोगों की अवैध भर्ती की और फंड का दुरुपयोग किया। वक्फ की संपत्तियों को किराए पर देने के भी आरोप हैं। ED पहले भी अमानतुल्लाह से दो बार पूछताछ कर चुका है।गिरफ्तारी के बाद अमानतुल्लाह ने आरोप लगाया कि ED का वास्तविक उद्देश्य उन्हें गिरफ्तार करना है, न कि सर्च वारंट के जरिए किसी जांच को अंजाम देना। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से ED उन्हें परेशान कर रही है, और इस बीच उन्होंने हर नोटिस का जवाब दिया है। ED की टीम और अमानतुल्लाह के बीच दरवाजे पर बहस भी हुई। ED की टीम ने कहा कि वे बाहर आकर बात करें, जबकि अमानतुल्लाह ने अपनी सास के हाल ही में ऑपरेशन की जानकारी दी और पूछा कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है जब उनके घर पर कुछ सर्च किया नहीं जा रहा है।अमानतुल्लाह ने एक वीडियो में कहा कि 2016 से चल रहा यह केस पूरी तरह से झूठा है। CBI ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि किसी प्रकार का भ्रष्टाचार या लेनदेन नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि ED का मकसद उनकी पार्टी को नुकसान पहुंचाना है। अमानतुल्लाह ने कहा कि अगर उन्हें जेल भेजा गया तो वे तैयार हैं और उन्हें कोर्ट पर पूरा विश्वास है कि उन्हें न्याय मिलेगा।