
कोलकाता : एडेनोवायरस ने राज्य में दो और बच्चों की जान ले ली। हावड़ा के उदयनारायणपुर निवासी 9 माह के बच्चे की बीती रात बीसी रॉय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि एडेनोवायरस ही नहीं, बल्कि अस्पताल की लापरवाही और गलत इलाज ने बच्चे की जान ले ली। परिजन के मुताबिक 2 फरवरी को 9 माह के बच्चे को पहले बीसी रॉय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि 11 फरवरी को घर ले जाने के बाद बच्चे को फिर से बुखार आ गया। उसे 14 फरवरी को दूसरी बार अस्पताल लाया गया था। लेकिन उस वक्त आरोप है कि बच्चे को बिना भर्ती कराए ही बाहर से घर भेज दिया गया।