
काेलकाता : डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक डाके अभिषेक कार्यक्रम की शुरूआत की जिसमें अब तक डायमंड हार्बर से 67 हजाार लोगों ने फोन किया जबकि पूरे राज्य भर से 7 लाख लोगों ने सम्पर्क किया। यह कहना है अभिषेक बनर्जी का। अभिषेक ने कहा कि इसमें सबसे ज्यादा शिकायतें अस्पतालों के खिलाफ है। इसमें कहा गया है कि कई अस्पताल ऐसे हैं जो कि स्वास्थ्य साथी कार्ड नहीं ले रहे हैं। सांसद ने साफ कहा है कि जो अस्पताल कार्ड नहीं लेंगे उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा।