बर्दवान में बस की पुलिस वाहन से आमने-सामने टक्कर, कूचबिहार में 4 की मौत

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में सोमवार की सुबह सड़क हादसों ने कहर बरपाया। इस सड़क हादसे ने कम से कम छह लोगों की जान ले ली। वहीं कूचबिहार में रविवार देर रात हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि बर्दवान के आशग्राम में सोमवार सुबह हुए हादसे में पुलिस कार चालक की मौत हो गई। चोटें अलग-अलग घटनाओं में कई हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पूर्वी बर्दवान के आशग्राम में सोमवार सुबह एक यात्री बस की पुलिस वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई। पुलिस की गाड़ी के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 2 पुलिस कर्मी और एक सिविक वोलेंटियर गंभीर रूप से घायल हो गए। कार को काफी नुकसान पहुंचा है।
इसी दौरान कंडी बहरामपुर स्टेट हाईवे के भवानीपुर चौराहे पर आज सुबह एक बाइक और कार की टक्कर हो गयी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साई भीड़ ने कार में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंची।

शेयर करें

मुख्य समाचार

आईपीएल 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी नई जर्सी का किया अनावरण

कोलकाता: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात आगे पढ़ें »

राष्ट्रपति मुर्मु के दौरे के कारण जाम में फंसी कोलकाता की जनता

कोलकाता : प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री, नेता हो या विधायक, असर देखा जाता है कि इनके दौरे के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना आगे पढ़ें »

ऊपर