
हावड़ा : बागनान के चंद्रपुर के 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग इलाके में यूट्यूबर रिया कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को झारखंड से गिरफ्तार किया है। इसके पहले वह पति व देवर को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस बारे में हावड़ा की एसपी स्वाति भंगालिया ने कहा कि मोहित कुमार नाम के अपराधी ने हत्या में प्रयुक्त हथियार की आपूर्ति की थी। उसे पुलिस हिरासत में लेकर हथियार की बरामदगी के लिए पूछताछ की जाएगी। जब उसे उलूबेड़िया कोर्ट में पेश किया गया तो जज ने 12 दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। गौरतलब है कि बागनान के चंद्रपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर एक्ट्रेस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में पुलिस उसके पति और बहू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए लोग फिलहाल जेल हिरासत में हैं।