कोलकाता : कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने शनिवार को कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिला डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या के दोषी व्यक्ति को कठोरतम सजा मिले। बता दें कि महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर मिला था। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले यौन शोषण की पुष्टि हुई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है और गिरफ्तार व्यक्ति कथित तौर पर परिस्थितिजन्य साक्ष्यों तथा रात की ड्यूटी के दौरान मौजूद रहे अन्य डॉक्टरों से मिले विवरण के आधार पर इसमें शामिल लगता है। उन्होंने कहा कि एसआईटी का गठन किया गया है और सबूतों के आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले। सीपी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी की गई और प्रक्रिया के दौरान मृतका के परिवार के सदस्य मौजूद थे।
अभियुक्त के लिए कठोरतम सजा सुनिश्चित की जाएगी : सीपी
Visited 53 times, 1 visit(s) today