कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सुबह करीब 10.45 बजे पेट्रोल ले जा रही मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ‘मालगाड़ी के कुल पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।’ बता दें कि ‘कटिहार के कुमेदपुर स्टेशन से गुजरते समय मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया।’ कटिहार से दुर्घटना राहत रेल को भेजा गया है और वह मार्ग को बहाल करने में लगी हुई है। दुर्घटना के बाद फंस गई एक यात्री रेलगाड़ी को वापस कटिहार ले जाया गया है। मार्ग बहाल होने के बाद यह पुन: गंतव्य की ओर रवाना होगी।’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेलगाड़ी के पटरी से उतरने का कारण रेललाइन से जुड़ा ‘तकनीकी मामला’ हो सकता है, लेकिन इसका पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा। कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पेट्रोल से लदी मालगाड़ी पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से बिहार के कटिहार की ओर जा रही थी।
West Bengal: बंगाल में पटरी से उतरा मालगाड़ी का पांच डिब्बा
Visited 86 times, 1 visit(s) today