ट्रेन की पटरी पर रील बनाते समय एक परिवार की दर्दनाक मौत… | Sanmarg

ट्रेन की पटरी पर रील बनाते समय एक परिवार की दर्दनाक मौत…

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के उमरिया गांव के पास बुधवार सुबह एक दुखद घटना में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, और तीन साल के बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, मृतक परिवार रेलवे पटरी पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था जब यह दुर्घटना हुई। मृतकों की पहचान मोहम्मद अहमद (26), उनकी पत्नी नाजनीन (24), और उनके तीन साल के बेटे अब्दुल्ला के रूप में की गई है। सभी की घरवाली सीतापुर जिले के लहरपुर के शेख टोला में थी। खीरी कोतवाली के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मोहम्मद अहमद और उसका परिवार रेलवे पटरी पर ‘रील’ बना रहा था, इसी दौरान एक ट्रेन आ गई और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

Visited 445 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर