Kolkata News: भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF महिला कांस्टेबल पर हमला | Sanmarg

Kolkata News: भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF महिला कांस्टेबल पर हमला

कोलकाता: 31 जुलाई अर्धसैनिक बल के एक बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी घुसपैठियों ने बीएसएफ की एक महिला कांस्टेबल पर हमला किया। इसके बाद उसने आत्मरक्षा में गोली चलाई। बुधवार तड़के कांस्टेबल ने 13 से 14 बांग्लादेशी घुसपैठियों को जिले के राणाघाट इलाके में सीमा बाड़ के पास आते देखा, जो चाकुओं और तलवारों से लैस थे। वे बांग्लादेश से भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे। “वह घुसपैठियों की ओर भागी और उन्हें मौखिक चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने जबरदस्ती भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया, कांस्टेबल को घेर लिया और उस पर हमला किया। तब तक एक साथी जवान भी मौके पर पहुंच गया और उसने घुसपैठियों की ओर स्टन ग्रेनेड फेंका, जिससे वे रुक नहीं सके। अवैध क्रॉसिंग को रोकने और आत्मरक्षा में, कांस्टेबल ने घुसपैठियों की ओर एक राउंड फायरिंग की। बता दें कि सभी घुसपैठिये अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर बांग्लादेश की ओर भाग गये। बयान में कहा गया है कि गोलीबारी से किसी घुसपैठिए के घायल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
Visited 464 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
3
0

Leave a Reply

ऊपर