मुंबईः स्थानीय शेयर बाजारों में पांच दिनों से जारी गिरावट पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 1,293 अंक का उछाल दर्ज किया गया। एनएसई निफ्टी 24,834 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 1,292.92 अंक यानी 1.62 प्रतिशत उछलकर 81,332.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,387.38 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 428.75 अंक यानी 1.76 प्रतिशत चढ़कर 24,834.85 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।
Visited 62 times, 1 visit(s) today