सितंबर 2024 के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में दिखी शानदार बढ़त | Sanmarg

सितंबर 2024 के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में दिखी शानदार बढ़त

सितंबर 2024 का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद सकारात्मक रहा। एफएमसीजी, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में मजबूत खरीदारी की वजह से बाजार में बढ़त देखी गई। हालांकि, मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स ने निवेशकों को निराश किया। आज के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 194 अंकों की वृद्धि के साथ 82,560 पर और एनएसई निफ्टी 43 अंकों की बढ़त के साथ 25,279 पर बंद हुआ।

उत्थान और पतन वाले स्टॉक्स

आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 9 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी और 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर कुल 4187 शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 1776 शेयरों में वृद्धि और 2258 शेयरों में गिरावट आई। 151 शेयरों के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ। तेजी वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 3.26%, बजाज फाइनेंस 2.77%, एचसीएल टेक 2.72%, इंडसइंड बैंक 1.55%, आईटीसी 1.52%, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.10%, एक्सिस बैंक 1.06%, इंफोसिस 0.89%, एशियन पेंट्स 0.84%, अडानी पोर्ट्स 0.79%, और एसबीआई 0.78% की वृद्धि के साथ बंद हुए। गिरने वाले स्टॉक्स में टाटा मोटर्स 1.51%, एनटीपीसी 1.45%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.18%, भारती एयरटेल 0.90%, एल एंड टी 0.73%, पावर ग्रिड 0.56%, और टीसीएस 0.50% की गिरावट के साथ बंद हुए।

निवेशकों की संपत्ति में वृद्धि

आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में बढ़ोतरी देखी गई। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का कुल मार्केट कैप 464.84 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र में 464.39 लाख करोड़ रुपये था। आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 45,000 करोड़ रुपये का उछाल आया।

सेक्टोरल अपडेट

आज के कारोबार में एफएमसीजी स्टॉक्स में, विशेष रूप से आईटीसी के नेतृत्व में, शानदार तेजी देखने को मिली। इसके अलावा आईटी, बैंकिंग, ऊर्जा, और तेल व गैस सेक्टर के स्टॉक्स में भी तेजी रही। वहीं, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखी गई। मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स के इंडेक्स भी गिरकर बंद हुए।

Visited 101 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर