मुंबई में घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट | Sanmarg

मुंबई में घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट

मुंबई: वैश्विक बाजारों में मंदी और विदेशी निवेशकों की ताजा निकासी के चलते घरेलू शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखी गई। कारोबारियों के अनुसार, आईटी, तेल एवं गैस कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बिकवाली के कारण स्थानीय बाजार में भारी नुकसान हुआ है।

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

बीएसई का सेंसेक्स 1,017.23 अंक या 1.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,183.93 अंक पर बंद हुआ, जो कि दो सप्ताह का सबसे निचला स्तर है। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,219.23 अंक फिसलकर 80,981.93 अंक पर पहुंच गया था। इससे निवेशकों की संपत्ति 5.49 लाख करोड़ रुपये घट गई। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 5,49,925.16 करोड़ रुपये से घटकर 4,60,18,976.09 करोड़ रुपये (5.48 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 292.95 अंक या 1.17 प्रतिशत गिरकर 24,852.15 अंक पर आ गया। यह निफ्टी में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट रही है। इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 1,181.84 अंक (1.43 प्रतिशत) और एनएसई निफ्टी में 383.75 अंक (1.52 प्रतिशत) की गिरावट दर्ज की गई।

क्षेत्रीय सूचकांकों में नुकसान

बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.41 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.96 प्रतिशत गिर गया। क्षेत्रीय सूचकांकों में दूरसंचार खंड में 3.23 प्रतिशत, तेल एवं गैस खंड में 2.19 प्रतिशत और बैंकिंग खंड में 1.93 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एसबीआई ने सबसे अधिक 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।

कुछ शेयरों में बढ़त

हालांकि, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और मारुति सुजुकी के शेयरों ने बढ़त दर्ज की और हरे निशान में बंद हुए। इस प्रकार, मौजूदा कारोबारी सप्ताह का समापन बड़े नुकसान के साथ हुआ, जिससे निवेशकों में चिंता का माहौल देखा जा रहा है।

 

Visited 50 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!