Park Circus Market के निर्माण में रोड़ा बन रहे दुकानदारों की दुकानों पर लगेगा ताला ! | Sanmarg

Park Circus Market के निर्माण में रोड़ा बन रहे दुकानदारों की दुकानों पर लगेगा ताला !

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम ने वर्ष 2022 में पार्क सर्कस मार्केट को खतरनाक घोषित करने के साथ ही मार्केट को पूरी तरह से तोड़ कर नये सिरे से बनाये जाने की घोषणा की थी। हालांकि, बीते दो वर्षों में केएमसी, पार्क सर्कस मार्केट के करीब 50 फीसदी दुकानदारों को निर्माण कार्य तक मार्केट से स्थानांतरित होने के प्रस्ताव पर उनकी सहमति हासिल कर सका है जबकि, अन्य दुकानदार अब भी मार्केट परिसर को छोड़ने को राजी नहीं हैं। दो वर्षों से जारी इस गतिरोध के कारण पार्क सर्कस मार्केट का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। केएमसी के मार्केट विभाग के मेयर परिषद सदस्य अमीरुद्दीन बॉबी ने बताया कि मार्केट का निर्माण कार्य पहले ही तय समय से पीछे चल रहा है, जिसका सीधा असर मार्केट के हेल्थ पर पड़ रहा है। आगामी 30 जुलाई को मार्केट विभाग के अधिकारी मार्केट का दौरा करेंगे और दुकानदारों से स्थानांतरित होने की अपील की जाएगी। हालांकि, इसके बाद भी दुकानदार राजी नहीं हुए तो विभाग को बाध्य होकर उनकी दुकानें सील करनी पड़ेंगी ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने बताया कि मार्केट का निर्माण कार्य साल के अंत में शुरू किया जाएगा। वर्ष 2028 में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।

केएमसी और दुकानदारों के बीच क्यों जारी है गतिरोध : 74 साल पुराना पार्क सर्कस मार्केट लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़ा है। मार्केट के निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय दुकानदारों की जीविका प्रभावित न हो इसके लिए केएमसी ने स्थानीय दुकानदारों को पार्क सर्कस मैदान में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, पार्क सर्कस मार्केट के कई दुकानदार केएमसी के इस प्रस्ताव का विरोध कर पार्क सर्कस मार्केट का चरणबद्ध तरीके से निर्माण करने की मांग कर रहे हैं, जिससे उनके व्यवसाय की हानि न हो। मार्केट विभाग के अधिकारियों ने योजना का विरोध करने वाले दुकानदारों के साथ कई दौर की बैठक की। हालांकि, बैठकों का दौर बेनतीजा रहा।

एक नजर पार्क सर्कस मार्केट पर

1950 में पार्क सर्कस मार्केट का हुआ था निर्माण

400 स्थायी दुकानदार और 156 अस्थायी दुकानदार

2022 के मध्य में मार्केट विभाग ने सर्वे के बाद इसे खतरनाक घोषित किया

2023 में मार्केट को तोड़कर नये सिरे से निर्माण करने की हुई घोषणा

170 से अधिक दुकानदारों ने स्थानांतरण प्रस्ताव पर सहमति जाहिर की

इस साल के अंत में शुरू होगा निर्माण कार्य

वर्ष 2028 में मार्केट का निर्माण पूरा होने की उम्मीद

 

Visited 74 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर