कई विधायक भी हैं कतार में
कोलकाता : लोकसभा चुनाव में भाजपा को इस बार मनचाहा परिणाम नहीं मिला है। प्रदेश में केवल 12 सीटें ही भाजपा जीत पायी। अब इन 12 सांसदों में से 2 सांसद भी भाजपा का साथ छोड़ सकते हैं, यह दावा है तृणमूल नेता कुणाल घोष का। उन्होंने दावा किया कि 21 जुलाई के मंच पर भाजपा के दो सांसदों ने आने की इच्छा जतायी है लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस बारे में ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी फैसला लेंगे। जैसा कि अभी तुरंत ही लाेकसभा चुनाव हुआ है। ऐसे में दल विरोधी व कई नियम हैं। इसलिए अभी उन दोनों से कहा गया है कि अभी जहां हैं वहीं बने रहें। कुणाल ने यह भी दावा किया है कि भाजपा के कई विधायक भी तृणमूल में आना चाहते हैं। फिलहाल जल्दीबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जायेगा। कुणाल ने यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा नेता अपनी पराजय से इस तरह बौखलाए हैं कि पार्टी की बैठक से ही नरेंद्र मोदी के स्लोगन सबका साथ सबका विकास का विरोध कर रहे हैं। हमलोग तो पहले से ही कहते आये हैं कि यह केवल भाजपा का स्लोगन है, इसकी वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। अब भाजपा के नेता ने खुद इसे स्वीकार कर लिया है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कुणाल घोष के बयान को बकवास बताते हुए कहा कि कुणाल दिन में सपने देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि भाजपा के नेता पार्टी की नीतियों और आदर्शों में विश्वास करते हैं।