अलीपुरद्वार में CM ममता का BJP पर हमला, ’10 साल में केंद्र ने नहीं किया कोई काम’

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पहले चरण के वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। बीजेपी, कांग्रेस, वामपंथी पार्टियां और टीएमसी जनसभाएं कर रही हैं। इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की गारंटी जीरो है। 10 साल की सरकार में कोई काम नहीं किया है।

10 लाख मजदूर की मदद की- ममता

अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी दो बार लोकसभा चुनाव जीती। बंगाल में चाय बागान के 10 लाख मजदूर का खाना बंद कर दिया था, वो लोग हमारे पास आए। हमने 10 लाख मजदूरों की मदद की। लोगों को हमने रोजगार भी दिया।

ये भी पढ़ें: अगर आप भी शॉपिंग करने जाते हैं बड़ाबाजार तो हो जाएं सतर्क

ममता ने BJP की तुलना सांप से की थी

इससे पहले ममता बनर्जी ने गुरुवार को BJP पर लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहरीले सांप पर भरोसा किया जा सकता है, लेकिन भाजपा पर नहीं। कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से इस पर गौर करने और सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

 

Visited 43 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर