Kolkata Airport से करना है सफर तो ये खबर है आपके लिए … | Sanmarg

Kolkata Airport से करना है सफर तो ये खबर है आपके लिए …

Fallback Image

एयरपोर्ट पर गंदगी की समस्या से परेशान हैं यात्री
टर्मिनल के बोर्डिंग इलाके में कुड़े से भरा पैकेट
कोलकाता : एयरपोर्ट पर गंदगी की समस्या से यात्री परेशान हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर आये दिन यात्री एयरपोर्ट पर टर्मिनल की फोटो शेयर करते हैं और गंदगी से भरे एयरपोर्ट की फोटो साझा करते हैं। इस बारे में एक यात्री अविशर दत्त ने एक्स पर लिखा है कि कोलकाता एयरपोर्ट सबसे खराब तरीके से मेनटेन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कभी कारपेट की भी यहां सफाई की जाती होगी। देखकर लगता है कि एक दशक से इनकी सफाई नहीं हुई है। टॉयलेट की हालत बदतर है। यात्रियों को इससे काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है। सीमा बोस नामक यात्री ने कहा कि समझ नहीं आता कि एयरपोर्ट को इतने खराब हालत में क्यों रखा गया है। वहीं एक अन्य यात्री के ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने यह सवाल पूछे हैं। उक्त यात्री ने लिखा था कि कोलकाता एयरपोर्ट लाभकारी एयरपोर्ट है, ऐसे में गंदगी को लेकर यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन को घेरा है।80 टॉयलेट को नये तरीके से बनाने का चल रहा है काम : एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो एयरपोर्ट पर टॉयलेट को नये तरीके से बनाने का काम चल रहा है। एक – एक डिविजन को बनाया जा रहा है। इनमें बेसिन, कमोड, नल समेत सभी सामानों को नया लगाया जा रहा है। वॉशरूम की सजावट, रंग और फर्श को भी बदला जा रहा है। हवाई अड्डे पर पुरुषों और महिलाओं के लिए 28 जोड़ी शौचालय और शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए 24 शौचालय हैं। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि शौचालयों में लगभग 600 सेनेटरी वेयर इकाइयां – कमोड, वॉश बेसिन व अन्य सामान हैं। उनमें से लगभग 300 जो खराब हो गये हैं, उन्हें हाल ही में ब्रांडेड नए सेनेटरी सामानों से बदल दिया गया है।
गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी : एक अधिकारी ने कहा कि गंदगी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसे लेकर संबंधित कांट्रैक्टर से जवाब मांगा गया है। कोलकाता एयरपोर्ट पर विभिन्न सेवाओं को विभिन्न एजेंसियों को आउटसोर्सिंग कर दिया गया है। इसके बाद भी अगर यात्रियों को समस्या हो रही है तो इसकी खबर ली जाएगी। आगे से एयरपोर्ट पर यात्रियों को अच्छा अनुभव हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है।

 

Visited 134 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर