कुणाल ने अभिजीत गंगोपाध्याय को दी चुनाव नहीं लड़ने की नसीहत | Sanmarg

कुणाल ने अभिजीत गंगोपाध्याय को दी चुनाव नहीं लड़ने की नसीहत

पूर्व मिदनापुर : पूर्व सांसद व तृणमूल नेता कुणाल घोष ने पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय से चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दे डाली हैं। कुणाल ने कहा कि दरअसल, जिस व्यक्ति ने आपको (अभिजीत) भाजपा में लाया, वह आपको चुनाव जीतने नहीं देगा। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि भाजपा के बड़े नेता आपको टिकने नहीं देंगे। कुणाल घोष ने यह दावा शनिवार की शाम को तामलुक की बैठक में किया। उसके बाद रविवार सुबह उन्होंने एक्स हैंडल पर यही रिक्वेस्ट लिखा। उन्होंने अभिजीत गंगोपाध्याय को लिखा, चुकी आपसे पहचान है इसलिए एक अनुरोध है। जब आप जज थे तो आप विवादों में थे, जज के पद से इस्तीफा देने से सवालों के घेरे में आ गए और भाजपा में जाने से आलोचना हुई अभी भी समय है, उनसे कहें कि वह उम्मीदवार नहीं बनेंगे इसके बाद उन्होंने कहा, तामलुक में तृणमूल जीतेगी और दो महीने बाद आपकी सारी इज्जत चली जाएगी। तृणमूल के पूर्व सांसद ने कहा कि जो भी आपको तामलुक ले जा रहा है, वह आपको हरा देगा क्योंकि वह अपनी टीम में एक और बड़ा नाम बर्दाश्त नहीं कर सकते, आगे बढ़ने नहीं देंगेै। गौरतलब है कि भाजपा में शामिल होने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि अभिजीत गंगोपाध्याय तामलुक सीट से चुनाव लडेंगे।

 

Visited 45 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर