कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल से जुड़े आर्थिक घोटाले के मामले में आरजी कर के पूर्व अध्यक्ष संदीप घोष सहित चार अभियुक्तों को आठ दिनों के लिए सीबीआई हिरासत में भेजा गया। इसबीच उन्हें देखकर लोगाें ने चोर चोर के नारे लगाने शुरू कर दिये। अदालत के बाहर भीड़ को सम्भालना टेढ़ी खीर साबित हो रहा था। जब उन्हें बाहर लाया जा रहा था तो किसी न एक तमाचा भी जड़ दिया। सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में संदीप घोष के साथ ही विप्लव सिन्हा, सुमन हाजरा और अफसर अली को पेश किया गया। सीबीआई की तरफ से उन्हें दस दिनों के लिए हिरासत में भेजे जाने का आदेश देने की अपील की गई। सीबीआई के एडवोकेट ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश पर आर्थिक घोटाले की जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी साजिश है और इसमें एक गुट शामिल है। अभी चार को गिरफ्तार किया है और चार अभी सामने राडार पर हैं। इस आर्थिक घोटाले का दायरा बहुत बड़ा है।
संदीप घोष को देख भड़के लोग, चोर के नारे लगाते हुए मारा थप्पड़
Visited 138 times, 1 visit(s) today