ममता की चेतावनी : नाम वापस नहीं लिया तो… | Sanmarg

ममता की चेतावनी : नाम वापस नहीं लिया तो…

पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर पार्टी ने दिया कड़ा संदेश

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : तृणमूल ने पंचायत चुनाव में निर्दलीय ‘कांटा’ उखाड़ने के लिए निर्णायक रणनीति अपनायी है। जिन लोगों ने पार्टी की उम्मीदवारी हासिल किए बिना निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया, उनके लिए संदेश साफ है। या तो नामांकन वापस लें या पार्टी के बाहर का रास्ता देखें। अगर कोई निर्दलीय जीत भी जाता है तो उसे पार्टी में कभी भी वापस नहीं लिया जायेगा। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पंचायत चुनावों की रणनीति तय करने के लिए कालीघाट में एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को बुलायी थी। इसमें दोनों नेताओं ने साफ कहा कि पार्टी निर्देश के बाहर जाकर निर्दलीय के रूप में नामांकन भरने वालों के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जायेंगे। उल्लेखनीय है कि अभिषेक बनर्जी ‘तृणमूले नव ज्वार’ कार्यक्रम में कई बार पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर कड़ा संदेश दे चुके हैं। उन्होंने बार-बार कहा है कि अगर कोई निर्दलीय पार्टी के रूप में चुनाव लड़ेगा तो पार्टी उसे निष्कासित कर देगी। बैठक के बाद पत्रकारों से बातें करते हुए सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि जिन लोगों ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन जमा किया है, मैं उनसे अनुरोध कर रहा हूं कि कृपया अपना नामांकन वापस ले लें। उल्लेखनीय है कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 20 जून है।

 

Visited 174 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर