आईफोन के चोरी होने से बचाने के लिए व खो जाने पर फॉलो करें यह टिप्स

कोलकाता : अगर आपका महंगा आईफोन चोरी हो जाए या खो जाए तो आप ऐसी सिच्सुएशन में क्या कर सकते है ? ऐसे में अगर चोर को आपके पासकोड का पता लग जाए तो इससे बहुत भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। चोर आपकी पर्सनल डिटल्स को एक्सेस कर सकता है और बैंक को खाली भी कर सकता है। इसके अलावा आपको बाकी ऐप्पल डिवाइस से लॉक भी कर सकता है। आइए जानें इन टिप्स के बारें में जिन्हें फॉलो कर आप आईफोन को चोरी होने से बचाने के लिए और खो जाने पर इन टिप्स को फॉलो करें। इन टिप्स की मदद से आप अपने फोन को चोरी होने से बचा सकते हैं।

इनेबल कंटेंट और प्राइवेसी सेटिंग
1. सबसे पहले आपको अपने आईफोन पर कंटेंट और प्राइवेसी रिस्ट्रिक्शन को इनेबल करना होगा।
2. ये फीचर आपको अपने डिवाइस पर कुछ ऐक्शन्स को रिस्ट्रिक्ट करने की अनुमति देता है। इसमें आपका ऐप्पल आईडी पासवर्ड बदलना शामिल है जो आपके डेटा की सेफ्टी के लिए जरूरी है।
3. ऐसा करने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाकर स्क्रीन टाइम के ऑप्शन पर जाएं।
4. इसके बाद कंटेंट और प्राइवेसी रिस्ट्रिक्शन ऑन करें।
5. यहां नीचे स्क्रॉल करें और अकाउंट चेंजिस के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और किसी को भी अपने ऐप्पल
6. आईडी अकाउंट में बदलाव करने से रोकने के लिए डोंट एलाऊ का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
7. अब यहां सिक्यॉरिटी की एक लेयर जोड़ने के लिए अपने आईफोन पासकोड से अलग स्क्रीन टाइम पासकोड सेट करें।

चोरों को फेस आईडी को बायपास करने से रोकें
1. अगर आपका आईफोन फेस आईडी से लैस होने पर भी चोर आपके पासकोड का इस्तेमाल करके इसे बायपास कर सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो आप अपने डिवाइस पर यूएसबी रिस्ट्रिक्टि मोड फीचर को डिसेबल कर सकते हैं।
2. अगर आपका फोन एक घंटे तक अनलॉक नहीं किया गया है तो ये फीचर ऑटोमेटिकली यूएसबी कनेक्शन को डिसेबल कर देता है।
3. इसे डिसेबल करने के लिए सेटिंग में जाकर टच आईडी और पासकोड पर जाएं।
4. यहां अपना पासकोड दर्ज करें और नीचे स्क्रॉल करके यूएसबी एसेसरीज फीचर को बंद करें।

आईफोन चोरी हो जाने पर

1. अगर आपका आईफोन चोरी हो गया है तो सबसे पहले, अपने डिवाइस का पता लगाने और उसके डेटा को लॉक करने या मिटाने के लिए फाइंड माई आईफोन का इस्तेमाल करें।
2. चोरी की रिपोर्ट करने के लिए सिम कार्ड बंद करने की रिक्वेस्ट कर सकते है।
3. इसके बाद अपनी ऐप्पल आईडी पासवर्ड बदलें और अनॉथराइज्ड एक्सेस को रोकने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करें।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

भीषण गर्मी के बीच लोडशेडिंग और लो वोल्टेज से परेशान हैं लोग

कोलकाता : महानगर में फिलहाल प्रचण्ड गर्मी पड़ रही है। रोज ही कोलकाता का तापमान 40 डिग्री और उससे अधिक पर रिकॉर्ड किया जा रहा आगे पढ़ें »

ऊपर