यासिर की डायरी से खुलेगा डीजी हेमंत लोहिया की हत्या का राज!

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में डीजी जेल हेमंत लोहिया की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मुख्य आरोपी यासिर की डायरी पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस को वारदात की जगह से एक डायरी मिली है। इसमें हिंदी में शायरियां लिखी हैं। अंग्रेजी में नोट्स लिये हैं। शायरियों में उसने अपनी जिंदगी को खत्म करने का संकेत दिया है। उसने एक शायरी में लिखा कि हम डूबते हैं, डूबने दो। हम मरते हैं, तो मरने दो। पर अब कोई झूठापन मत दिखाओ। इससे पहले पुलिस ने अपने बयान में कहा था कि वह डिप्रेशन में था। एडीजीपी जम्मू जोन मुकेश सिंह ने बताया, ‘अभी तक की जांच में सामने आया है कि नौकर यासिर अहमद मुख्य आरोपी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था और सूत्रों के मुताबिक वह डिप्रेशन में भी था।

पुलिस का कहना है कि एक डायरी में हिंदी में गाने हैं, जिनमें से एक का शीर्षक है, भुला देना मुझे। दूसरे पेज छोटे वाक्यों और नोटों से भरे हुए हैं – मैं अपने जीवन से नफरत करता हूं, जीवन सिर्फ दुःख है …” – और एक में एक चार्ट है जो माई लाइफ 1%” लेबल वाली फोन बैटरी के चित्र से शुरू होता है। इसमें आगे लिखा है कि लव 0%, टेंशन 90%, सैड 99%, फेक स्माइल 100%, यह आगे पढ़ता है। लाइफ शीर्षक वाला एक और नोट – मैं जैसी लाइफ जी रहा हूं, मुझे हमें कोई समस्या नहीं है… समस्या इस बात की है कि भविष्य में क्या होगा। डायरी के पांच पन्नों में कुछ न कुछ लिखा है।

Visited 161 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर