जल्द ही लांच होने जा रहा है भारत का अपना फोन वो भी 50 मेगा पिक्सेल कैमरा के साथ

कोलकाताः लावा जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार हैं । भारत में ही बने इस स्मार्टफोन की सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिलीज की खबर की घोषणा की। कंपनी अपने हैंडसेट को लेकर काफी आशान्वित है। उन्हें लगता है कि यह फोन दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा। इस फ़ोन में कई रंग के विकल्प हैं। पीछे दिया गया हैं 50 मेगापिक्सेल कैमरा विद ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप। फ़ोन के साइड में रहेगा फिंगर प्रिंट स्कैनर भी। सुनने में आ रहा है कि 4 तरह के कलर में ये फ़ोन अवेलेबल होगा। 6.5 इंच के डिस्प्ले के ऊपर होल पंच कट आउट सेल्फी कैमरा भी रहेगा।
इसी साल जुलाई के शुरुआत में ही लॉच हुआ था लावा ब्लेज़ फ़ोन, जिसकी कीमत थी 8699 रूपए। देख लेते हैं इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन & फीचर्स :
1. 3 GB RAM + 68 GB स्टोरेज वेरिएन्ट में ग्लास ब्लैक , ग्लास ब्लू , ग्लास ग्रीन एवमं ग्लास रेड कलर में मार्केट में मौजूद था लावा ब्लेज़ ।
2. ड्यूल नैनो सिम स्लॉट के साथ सपोर्ट हैं एंड्राइड वर्शन12का
3. फ़ोन में मौजूद फ्री स्टोरेज का इस्तेमाल किया जा सकता हैं RAM के ज़रिये
4. डिस्प्ले के ऊपर 4 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा के साथ है स्क्रीन फ़्लैश भी
5. 5000 एमएच की बैटरी है लावा ब्लेज में जो 40 घंटे की बैटरी बैकअप दे सकता हैं।

ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इंडियन मार्केट में लावा ब्लेज़ का अपडेटेड वर्शन लावा ब्लेज़ प्रो कैसा प्रदर्शन करता है । ट्विटर में “कमिंग सून ” की टैगलाइन के साथ इसका पोस्टर रिलीज़ हुआ है। हालांकि कंपनी ने अभी तक मॉनिकर की पुष्टि नहीं की है, यह काफी हद तक अनुमान लगाया गया है कि लावा ब्लेज़ प्रो जल्द ही कवर को तोड़ सकता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर