छेड़छाड़ का विरोध करने पर चलती ट्रेन से बेटे के सामने महिला को फेंका, हुई मौत

Fallback Image

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद जिले में महिला को छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया। मनचले ने 30 वर्षीय महिला को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया। घटना के बाद पीड़िता की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला नौ वर्षीय बेटे के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थी। घटना बेटे के सामने हुई। बच्चे ने टोहाना स्टेशन पर पहुंचने के बाद पिता को घटना की जानकारी दी। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर पिता ने बच्चे को अकेला रोते हुए देखा। पुलिस ने बताया कि बच्चे ने पिता को घटना के बारे में बताया।
फतेहाबाद पुलिस प्रमुख आस्था मोदी ने संवाददाताओं से कहा कि तीन यात्रियों को छोड़कर पूरा डिब्बा खाली था। महिला को अकेले यात्रा करते देख आरोपी ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट भी की। बच्चे की दी हुई जानकारी के मुताबिक, आरोपी मां को ट्रेन से धक्का देकर खुद भी कूद गया। पिता ने कहा कि बेटा रोते हुए मेरे पास आया और बताया कि एक आदमी ने मां को ट्रेन से धक्का दिया है। महिला पिछले कुछ दिनों से रोहतक में रह रही थी और गुरुवार रात करीब 145 किलोमीटर दूर टोहाना लौटने के लिए ट्रेन पकड़ी थी।
ट्रेन में अकेला पाकर छेड़छाड़
पुलिस को बाद में हुई जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान 27 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। कूदने के कारण आरोपी भी घायल हो गया है और इलाज के लिए अस्पताल गया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

भीषण गर्मी के बीच लोडशेडिंग और लो वोल्टेज से परेशान हैं लोग

कोलकाता : महानगर में फिलहाल प्रचण्ड गर्मी पड़ रही है। रोज ही कोलकाता का तापमान 40 डिग्री और उससे अधिक पर रिकॉर्ड किया जा रहा आगे पढ़ें »

ऊपर