सेंट्रल फोर्स के मसले पर राज्य व चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट में

Fallback Image

चीफ जस्टिस के डिविजन बेंच के आदेश को चुनौती
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पंचायत चुनावों में सेंट्रल फोर्स तैनात किए जाने के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेंगे। यहां गौरतलब है कि हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस टी एस शिवंगनम के डिविजन बेंच ने 48 घंटे के अंदर सभी जिलों में सेंट्रल फोर्स तैनात किए जाने का आदेश दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात या शनिवार को ही ई-मेल से एसएलपी फाइल कर दी जाएगी। इसके बाद सोमवार को इसे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के बेंच में तत्काल सुनवायी के लिए मेंशन किया जाएगा। इसके बाद चीफ जस्टिस कोई अंतरिम आदेश दे सकते हैं या फिर सुनवायी के लिए बेंच का गठन कर सकते हैं। दूसरी तरफ चीफ जस्टिस के बेंच ने वृहस्पतिवार की शाम साढ़े छह बजे आदेश दिया था कि 48 घंटे के अंदर सभी जिलों में सेट्रल फोर्स तैनात की जाए। यह अवधि शनिवार की शाम को पूरी हो जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से दायर रिव्यू एप्लिकेशन को शुक्रवार को वापस ले लिया गया। एडवोकेट कल्याण बनर्जी ने चीफ जस्टिस से अपील की तो उन्होंने वापस लेने पर सहमति जता दी।

Visited 129 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

यूपी में किसान के खाते में अचानक आया 100 अरब रुपए, फिर किया ये काम

भदोही: यूपी के भदोही से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के बंद खाते में अचानक से 100 अरब रुपये दिखने आगे पढ़ें »

ऊपर