‘मैं जा रहा हूं, लेकिन…’ पति ने मौत से ठीक पहले कही ऐसी बात, हुआ वायरल

नई दिल्लीः एक बुजुर्ग शख्स ने मौत से पहले अपनी पत्नी का ढांढस बांधने की कोशिश की। उसने ऐसी बातें कहीं, जो किसी की भी आंखों में आंसू ले आए। मामला उत्तरी चीन का है। बुजुर्ग दंपत्ति की बातचीत का वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। पति-पत्नी 64 साल से साथ थे। बीमारी के चलते बीते साल दिसंबर में 88 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इससे एक दिन पहले ये वीडियो बनाया गया था। वीडियो को इनके रिश्तेदार शिन जिंग जिया ने बनाया था। शिन जिंग जिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आखिरकार दादा जी चले गए। दादी, बच्ची की तरह रो रही हैं। वे शादी की 64वीं सालगिरह के एक दिन बाद उन्हें छोड़कर चले गए। उन्होंने उस लड़की को छोड़ दिया, जिसने जीवन भर उनकी देखभाल की थी।’

वीडियो को अब तक 32 मिलियन लोगों ने देख लिया है। बुजुर्ग दंपत्ति आंतरिक मंगोलिया के स्वायत्त क्षेत्र के रहने वाले थे। इन्होंने यहां की स्थानीय बोली में बातचीत की। मृतक ने अपनी पत्नी से कहा कि वह मजबूत बने और गम के कारण अपनी जरूरतों की उपेक्षा न करे।

लगातार रोती रही बुजुर्ग महिला

उन्होंने अपनी पत्नी को जाते समय जरूरी सलाह दी। बुजुर्ग ने कहा, ‘अगर कोई भी पोता या पोती तुम्हें दुखी करते हैं, तो तुम्हें समझौता नहीं करना चाहिए।’ इसके बाद वीडियो में कोई कहता है, ‘वादा करो, दादी।’ बुजुर्ग महिला इस दौरान लगातार रोती जाती है। फिर वो कुछ वक्त बाद शांत होकर अपने पति से बोलती है, ‘मैं तुमसे नफरत करती हूं। तुम्हें मुझे छोड़कर जाने की इतनी जल्दी क्यों है?’ इसके बाद उनका पति चेहरे और कंधे को छूते हुए कहते हैं, ‘रोना मत। मैं तुम्हें छोड़कर जाना नहीं चाहता लेकिन मेरे पास विकल्प नहीं है।’

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Durga Puja 2023 : कोलकाता से विदेश भेजी जा रही इस चीज से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा

कोलकाता : जब कूरियर कंपनी का डिलिवरी ब्वॉय कुम्हारटोली पहुंचा तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि उसके सामने जो पैकेट रखी है उसमें दुर्गा आगे पढ़ें »

ऊपर