RG Kar Murder Case: आज घरों से मोमबत्तियां जलाकर होगा विरोध प्रदर्शन

RG Kar Murder Case: आज घरों से मोमबत्तियां जलाकर होगा विरोध प्रदर्शन
Published on

कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के युवा डॉक्टर की हत्या का पूरा देश विरोध कर रहा है। घटना के सोलह दिन बाद भी आंदोलन की आंच लगभग वैसी ही है। ऐसे में बीजेपी आंदोलन तेज करने जा रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार कार्यक्रम चलाने की घोषणा की। उन्होंने रविवार को श्यामबाजार के धरना मंच से कई कार्यक्रमों की घोषणा की। सुकांत मजूमदार ने सोमवार को यानी आज घर पर मोमबत्तियां जलाकर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के खिलाफ हर आंदोलन को हमारा समर्थन है, अगर प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार किया गया तो वे एंबुलेंस के साथ वहां मौजूद रहेंगे।

28 अगस्त से धर्मतल्ला में धरना

28 अगस्त से धर्मतल्ला में धरना का आयोजन किया गया है, अगर पुलिस इजाजत नहीं देगी तो कोर्ट जायेंगे। सुकान्त ने राज्य महिला आयोग के खिलाफ भी गुस्सा जाहिर किया। कहा कि राज्य महिला आयोग पूरे साल सोता रहता है। केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल आये तो जाग जाओ। महिला मोर्चा के नेतृत्व में निष्क्रिय महिला आयोग के कार्यालय के दरवाजे पर ताला लगाया जायेगा। मूल रूप से भाजपा की महिला ब्रिगेड आंदोलन का नेतृत्व करेगी। सुकांत ने पार्टी की महिला सदस्यों से अपील, कम से कम 1 परिचित महिला को आंदोलन में शामिल होना चाहिए। 29 अगस्त को बीजेपी का जिले में जिलाधिकारी कार्यालय को घेरने का कार्यक्रम है। उस दिन दोपहर 12 बजे से घेराबंदी शुरू होगी। इसके बाद 2 सितंबर को राज्य के हर ब्लॉक में बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 4 सितंबर को बीजेपी हर मंडल में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक चक्का जाम करेगी। सुकांत ने चेतावनी दी कि उस दिन एक भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in