Kolkata News: तेज रफ्तार में बाईक चलाने वालों के लिए बड़ी खबर… | Sanmarg

Kolkata News: तेज रफ्तार में बाईक चलाने वालों के लिए बड़ी खबर…

कोलकाता : अंधेरे में तेज रफ्तार से बाइक व कार चलाने वालों की अब खैर नहीं है। अगर कोई संदिग्ध किसी इलाके में घूमते हुए पाया जाता है तो वह भी पुलिस की नजरों से नहीं बच सकेगा। इसके अलावा अगर कोई ईएम बाइपास या रेड रोड जैसी सड़कों पर बाइक रेसिंग करता है तो वह भी कोलकाता ट्रैफिक के अत्याधुनिक सीसीटीवी में कैद हो जाएगी। बीते कुछ महीने में महानगर में घटी सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर में बाइकें शामिल थीं। इनमें कई लोग ऐसे थे जिनके पास कोई ड्राइविंग लाइसेंस या बाइक से जुड़े दस्तावेज नही थे। इसलिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने सभी ट्रैफिक गार्ड को बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इस बीच कोलकाता पुलिस ने ईएम बाइपास, रेड रोड, डीएच रोड और स्ट्रैण्ड रोड जैसी सड़कों पर स्पीड कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। ये कैमरे तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों की तस्वीर खींचकर उसे चालान भेजेगा। हालांकि कितने कैमरे लगाए जाएंगे इसके बारे में कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि अनुमति मिलने के बाद कैमरों के आंकड़े साफ हो पाएंगे।पुलिस सूत्रों के अनुसार रात के समय ईएम बाइपास पर तेज रफ्तार से बाइक चलायी जाती है। इसके कारण कई बार वहां दुर्घटनाएं घट रही हैं। पुलिस की ओर से रात के वक्त विशेष नाका चेकिंग चलायी जा रही है। खासतौर पर रात 12 बजे के बाद ट्रैफिक पुलिस के कर्मी पाटुली से लेकर साइंस सिटी के बीच में नाका चेकिंग चला रहे हैं। यहां पर तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में भी दिन के समय बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
Visited 185 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर