HS Exam Semester System: अब साल में 2 बार होंगी 11वीं-12वीं की परीक्षाएं, जानें किस साल से होगा लागू | Sanmarg

HS Exam Semester System: अब साल में 2 बार होंगी 11वीं-12वीं की परीक्षाएं, जानें किस साल से होगा लागू

कोलकाता: बंगाल में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार से HS की परीक्षा सेमेस्टर प्रणाली में आयोजित की जायेगी। कई महीनों की चर्चाओं के बाद, अटकलों के बाद, पश्चिम बंगाल सरकार ने अब उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के लिए सेमेस्टर प्रणाली (WBCHSE) को मंजूरी दे दी है। साल में परीक्षा (HS परीक्षा नियम) अब दो बार आयोजित की जाएगी। पहला नवंबर में और दूसरा मार्च में होगा। राज्य सरकार ने हायर सेकेंडरी को दो सेमेस्टर में परीक्षा आयोजन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से उच्च माध्यमिक स्तर पर सेमेस्टर प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

कैसे आयोजित की जाएगी परीक्षा ?
नए शैक्षणिक वर्ष से हायर सेकेंडरी में सेमेस्टर प्रणाली लागू की जा रही है। इसकी घोषणा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने की है। दूसरे शब्दों में कहें तो जो छात्र इस साल 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले हैं, उनके लिए उच्च माध्यमिक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली शुरू की जा रही है। और वे सेमेस्टर प्रणाली (2025-26 शैक्षणिक वर्ष) में पहली उच्च माध्यमिक परीक्षा देंगे। नई प्रणाली के अनुसार, बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा जैसी अभी होती है, अब नहीं होगी। बल्कि परीक्षा दो सेमेस्टर में होगी। उन दो सेमेस्टर के परिणामों के आधार पर, रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

कब होगा एग्जाम ?
शिक्षा परिषद के दिशानिर्देशों के अनुसार, नई प्रणाली 2024 में कक्षा 11 में प्रवेशित छात्रों से शुरू की जाएगी। वे छात्र 2025-26 शैक्षणिक वर्ष में सेमेस्टर प्रणाली में हायर सेकेंडरी देंगे। यानी साल 2025 में आखिरी सेमेस्टर का एग्जाम होगा। ग्यारहवीं कक्षा की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा इसी साल नवंबर महीने में होगी। दूसरा मार्च 2025 में आयोजित होगा।

MCQ आधारित होगा पहला सेमेस्टर

इसी तरह नवंबर 2025 और मार्च 2026 में हायर सेकेंडरी के क्रमश: पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले सेमेस्टर की परीक्षा पूरी तरह से MCQ आधारित होगी। अभ्यर्थी OMR शीट पर परीक्षा देंगे। दूसरा लघु उत्तरीय और वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित होगा। अभ्यर्थी प्रश्नों के उत्तर सफेद नोटबुक में लिखेंगे। उम्मीदवारों का समग्र मूल्यांकन दोनों सेमेस्टर के परिणामों को मिलाकर किया जाएगा।

Visited 227 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर