पश्चिम मिदनापुर में आलू व्यवसायी ने जहर खाकर की खुदकुशी

Fallback Image

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोणा थाना इलाके के एक गांव में रहने वाले पेशे से एक आलू व्यवसायी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मृतक का नाम सुकुमार घोष बताया जाता है। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने जाकर उसके शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोणा थाना इलाके के हेमतपुर गांव में रहने वाले पेशे से आलू व्यवसायी सुकुमार घोष ने जहर खा लिया। उसके घर वालों ने गुरुवार की सुबह घर के समीप एक मैदान में सोया हुआ देखा। उसे उद्धार कर खिरपाई ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे दूसरे किसी बड़े अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिली कि इस वर्ष सुकुमार घोष को आलू के व्यवसाय में काफी नुकसान उठाना पड़ा जिसके कारण वह मानसिक अवसाद से ग्रस्त हो गया था। पुलिस का अनुमान है कि संभवतः मानसिक अवसाद से ग्रस्त होने के कारण ही उसने जहर खा लिया। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर