Asian Games 2023: यशस्वी जायसवाल ने T20 में बनाया नया रिकॉर्ड, 48 गेंदों में ठोका शतक

होंगझोउ: भारतीय टीम ने मंगलवार(03 अक्टूबर) को नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया। इस मैच में भारत को 23 रनों से जीत मिली। टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। महज 49 बॉल पर यशस्वी ने धुंआधार 100 रन बनाए।

T20 इंटरनेशनल में यशस्वी जायसवाल का यह पहला शतक है। इसी के साथ वो एशियन गेम्स में भी शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इसके अलावा T20 इंटरनेशनल में उन्होंने इतिहास रच दिया है। वो अब T20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।

22 बॉल पर बनाया अर्द्धशतक
यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों में 100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 204 का रहा। इनिंग के दौरान यशस्वी ने अपना अर्धशतक 22 गेंदों पर पूरा किया था। जबकि शतक पूरा उन्होंने 48वें गेंद पर किया। हालांकि, शतक पूरा करने के बाद अगली ही यानी 49वीं बॉल पर वो आउट हो गए। इस तरह भारत के लिए T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले यशस्वी चौथे बल्लेबाज हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

संदेशखाली में एनएसजी उतरा, बमों और हथियारों का जखीरा मिला

आंतकी गतिविधियों का पता चला, विदेशी हथियार भी मिले रोबोटिक बम डिटेक्टर के साथ ब्लैक कैट कमांडो ने संभाला अभियान पूरे इलाके को कराया गया खाली किसी अनहाेनी आगे पढ़ें »

ऊपर