
कोलकाता: विश्वकप में भारत-साउथ अफ्रीका मैच को लेकर टिकटों की कालाबाजारी के मामले में बीसीसीआई ने सख्त रवैया अपनाया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता में मैच के टिकट की कालाबाजारी के मामले में कोलकाता पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी मांगी है। 5 नवंबर को हुए मैच के बाद कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई को टिकट की ऑनलाइन कालाबाजारी को लेकर नोटिस भेजा था। पुलिस ने बोर्ड से इस बारे में जानकारी मांगी थी। पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) के अधिकारियों से भी पूछताछ की थी। कैब के मुताबिक कुछ बाहरी एजेंट अवैध तरीके से ऑनलाइन टिकट की बिक्री कर रहे हैं। विश्वकप टिकट के लिए बोर्ड ने टिकटिंग वेबसाइट बुक माय शो को आधिकारिक ठेका दे रखा है।