भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया | Sanmarg

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया

कोलकाता: आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स में भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिया है। दरअसल, फाइनल में भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। जिसमें महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के बर्मिंघम में यह मुकाबला खेला गया। इसी मैच में भारत ने गोल्ड जीतकर देश का नाम रौशन किया।

ऐसा रहा मैच का हाल
बता दें कि आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया। पहली बार में ही शानदार प्रदर्शन कर भारत ने कमाल कर दिया। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। कंगारूओं ने 114 रन बनाए। इस दौरान 9 ओवर उन्होंने 8 विकेट खो दिए। 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शानदार खेल खेलते हुए पहले 3.3 ओवर में 43 रन बनाए। इस दौरान भारत ने एक विकेट खोया। इसके बाद बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा। बाद में दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका। बढ़िया रन रेट की वजह से भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया।

मेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम से भी रहेगी उम्मीद
वहीं, दूसरी ओर भारतीय मेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम भी फाइनल में पहुंच चुकी है। इसमें भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारतीय फैंस को महिला टीम के अलावा मेंस टीम से भी गोल्ड की उम्मीद है।

Visited 104 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर