IND vs SA: बंगाल का ये धाकड़ खिलाड़ी टीम इंडिया में पहली बार हुआ शामिल

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले टीम के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया है। घरेलू क्रिकेट में ईश्वरन ने शानदार खेला था। जिसके बाद अब उन्हें टीम में जगह मिली है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते हैं पहला इंटरनेशनल क्रिकेट

बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन बैटिंग करने वाले अभ‍िमन्यु ने अब तक टीम इंडिया के लिए कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ वनडे सीरीज के दौरान अंगुली में चोट के कारण टीम से अलग हो गए थे। इससे पहले अभ‍िमन्यु दो बार इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका ए टीम के ख‍िलाफ खेलने गए हुए थे। जबकि अब वो इंडिया ए को छोड़कर सीनियर टीम इंडिया के साथ रहेंगे। घरेलू क्रिकेट में शानदार ओपनर रहे अभ‍िमन्यु को खिलाया जा सकता है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट ‘बॉक्स‍िंग डे’ पर 26 दिसंबर से है।

अभ‍िमन्यु ईश्वरन का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए खेलते हैं। 28 साल के इस बल्लेबाज ने अभी तक 88 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इनमें 47.24 के एवरेज से 6567 रन बना चुके हैं, वहीं 22 शतक और 26 अर्धशतक में जड़ चुके हैं। लिस्ट ए के 88 मैच में ईश्वरन ने 47.49 की औसत से 3847 रन जड़े हैं। वो इस फॉर्मेट में नौ शतक और 23 अर्धशतक भी बना चुके हैं। अभिमन्यु ओपनर के रूप में घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाज हैं।  2018-19 के रणजी सीजन में वह बंगाल की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। तब उन्होंने छह मैच में ही 861 रन बना दिए थे।

 

Visited 57 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर